Jalandhar News: नवविवाहित दंपत्ति को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, गंभीर जख्मी
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 06:51 PM (IST)

जालंधर : शहर में मंदिर से लौट रहे नवविवाहित दंपति के साथ दुखद घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीती रात शहर के संतोखपुरा में मंदिर से लौट रहे एक नवविवाहित जोड़े को शराब के नशे में धुत्त एक तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल चालक की टांग ही शरीर से अलग हो गई, जिसे देख लोगों की रूंह कांप गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य 2 युवकों को लोगों ने दबोच लिया, जिनकी जमकर धुनाई की गई। घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पकड़े गए युवकों को थाने लेकर गई और घटना बारे अगली छानबीन जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here