Jalandhar : सिविल अस्पताल में इलाज के लिए तरस रहे मरीज, हो रहा जानवरों जैसा सुलूक

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 05:44 PM (IST)

जालंधर : जालंधर सिविल अस्पताल में हालात दिन-ब दिन बदत्तर होते जा रहे हैं और यहां आने वाले मरीजों को भारी गर्मी के बीच काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एमरजैंसी में आए एक मरीज को इलाज व बैड न मिल पाने के कारण जमीन पर ही लेटना पड़ा। लोगों का कहना है कि अस्पताल में मौजूद डाक्टर भी सुनवाई नहीं कर रहे, जिस कारण मरीज को जमीन पर ही लेटना पड़ा। दरअसल इस संबंधी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे मरीज जमीन पर लेटा हुआ है तथा डाक्टरों द्वारा उसका कोई इलाज नहीं किया जा रहा। 

बता दें कि सिविल अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज जांच करवाने के लिए आते हैं, वहीं काफी मात्रा में यहां मरीज दाखिल हैं। दूर-दराज से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना तो करना पड़ ही रहा है साथ ही मरीज निजी अस्पतालों में जाने के लिए भी मजबूर हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News