Jalandhar Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, हथियारों सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 03:26 PM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों के तहत, सीआईए-स्टाफ जालंधर के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस कमिश्नर जालंधर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सीआईए स्टाफ की टीम जालंधर में ट्रांसपोर्ट नगर पुल के नीचे नाकाबंदी के लिए मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। उसकी पहचान सागर मसीह उर्फ ​​बागी पुत्र जर्मन मसीह, निवासी क्रिश्चियन मोहल्ला, तांगे वाला अड्डा काहनूवान, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 01 पिस्तौल 32 बोर और 04 ज़िंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए गए।

इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 8 जालंधर में मामला दर्ज किया गया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस शहर में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि के बारे में पता चले, तो वे तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचित करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News