Jalandhar पुलिस को मिली सफलता, वाहन चोरी का मामला सुलझाया
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 06:44 PM (IST)
जालंधर : जालंधर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने वाहन चोरी के मामले में शामिल एक मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार किया।
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 8 नवंबर 2024 को एक टैंकर नंबर PB08-ES-7149 की चोरी का है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता महिंद्र पाल निवासी संतोषी नगर जालंधर ने 6 नवंबर, 2024 को इस क्षेत्र में अपना टैंकर खड़ा किया था। 2 दिनों के बाद उसे पता चला कि टैंकर गायब हो गया है। उन्होंने कहा, पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए 10 नवंबर, 2024 को धारा 303 (2) बीएनएस के तहत FIR संख्या 265 दर्ज की और जांच शुरू की।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने अजय पुत्र अजायब सिंह निवासी वार्ड नंबर 9, संत नगर, मोरिंडा, जिला रूपनगर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि चोरी गए टैंकर को बरामद करने और अन्य चोरी के मामलों से संबंधित आरोपियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here