Jalandhar : लुटेरों ने मचाया आतंक, युवक से एक्टिवा छीन हुए फरार
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 09:06 PM (IST)

जालंधर (सुनील): महानगर में एक एक्टिवा सवार से लूट होने की वारदात सामने आई है। थाना मकसूदां के इलाके रायपुर के समीप से 3 एक्टिवा सवारों ने एक एक्टिवा सवार से एक्टिवा छीन कर मौके से फरार होने की सूचना है। करतारपुर में पड़ते गांव जल्ला सिंह से लुटेरे एक्टिवा छीन कर जालंधर की तरफ भाग गए। थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।
वहीं थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. सिकन्दर सिंह ने कहा कि कोई भी एक्टिवा छीनने का मामला नहीं है बल्कि पैसों का लेन-देन का मामला है तथा एक्टिवा नंबर को ट्रेस कर लिया गया है तथा सुबह सारे मामले से पर्दा हटा दिया जाएगा।