पंजाब के लुटेरों ने हरियाणा में दूल्हे को मारी गोली, गनपॉइंट पर ज्वेलरी–कैश लूटकर फरार
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:05 PM (IST)
पंजाब डैस्क : हरियाणा के करनाल शहर के पॉश क्षेत्र में सोमवार सुबह हथियारबंद पांच बदमाशों ने फिल्मी अंदाज़ में घर में घुसकर लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार को गनपॉइंट पर बंधक बनाकर लाखों रुपये के गहने, नकदी और कार लूट ली। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने घर के दूल्हे को गोली मार दी।
लूट के समय घर में ठेकेदार मनोज पसरीचा, उनकी बहन, परिवार के अन्य सदस्य और बेटा आदित्य पसरिचा मौजूद थे, जिसकी 4 दिसंबर को शादी होनी है। जैसे ही परिवार ने विरोध करने की कोशिश की, बदमाशों ने मनोज की बहन के सिर पर रिवॉल्वर का बट मारा और दूल्हे आदित्य के कंधे पर नजदीक से गोली मार दी। सभी को कमरे में बंद कर गनपॉइंट पर ज्वेलरी और कैश मंगवाया और घर में खड़ी कार लेकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल आदित्य को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में पता चला कि सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और लंबे समय से हरियाणा में संगठित तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे थे। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। आरोपी लुधियाना के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान राजीव उर्फ राजा, निवासी ताजगंज, दीपक उर्फ हैरी, निवासी शिवपुरी, प्रिंस और अमृतपाल निवासी बटाला रोड और अभिषेक के रूप में हुई है।

