पहले कार सवार युवकों को मारी टक्कर, फिर साथियों को बुलाकर... इलाके में दहशत

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:06 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : जिले में कार सवार युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। थाना मेहरबान की पुलिस कार में सवार युवको के साथ मारपीट करने के आरोप में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता गगनदीप सिंह वासी पुलिस कॉलोनी जमालपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त जसप्रीत, प्रताप सिंह और तुषार के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर मतेवाड़ा से गढ़ी फाजल की तरफ जा रहा था और इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा उनकी कार को टक्कर मार दी गई जिसके बाद उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मौके पर अपने साथियों को फोन करके बुला लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई। जांच अधिकारी ने बताया कि जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सिमरनजीत सिंह वासी गांव गढ़ी फाजल, भगवान सिंह वासी गढ़ी फाजिल और उनके 3 अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News