कॉरिडोर के मुख्य द्वार पर बनेगा एक ओंकार का शिलालेख

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 09:40 AM (IST)

डेराबाबा नानक/बटाला (वतन, बेरी, मठारू): सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त व प्रसिद्ध कारोबारी डा. एस.पी. सिंह ओबराय की ओर से श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए डेरा बाबा नानक में खोले जा रहे कॉरिडोर के मुख्य द्वार पर 30 फुट के घेरे में 31 फुट ऊंचा एक-ओंकार शिलालेख व उसके ऊपर लगने वाली रबाब का निर्माण करवाया जा रहा है। 

PunjabKesari

ओबराय ने बताया कि इसके ऊपर 9 फुट ऊंचा एक ओंकार चिन्ह स्टील के लेजर कट के माध्यम से बनाया गया है जो मोटर की मदद से धीमी गति से चारों ओर घूमेगा। इसके साथ रबाब सवा 5 फुट ऊंची होगी और इसको विभिन्न तरह की 5 धातुओं को पिघला कर बनाया गया है। इसकी ऊंची मियाद पर सफेद पत्थर लगाया जाएगा और इसके आसपास लगने वाली विशेष लाइटें इसे और भी सुंदर बनाएंगी। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा की देख-रेख व आर्टिस्ट स्वरजीत सिंह सव्वी, ऑर्किटैक्ट सुरिन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह ग्रेवाल की निगरानी में बन रहे इस शिलालेख को तैयार करने के लिए काम शुरू हो चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News