लुधियाना में प्रदर्शनकारियों ने लगाया धरना, पुलिस कमिश्नर ने खुद संभाली कमान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 03:35 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले के प्रदूषण की रोकथाम के लिए डाइंग इंडस्ट्री के सी ई टी पी का डिस्चार्ज बंद करने संबंधी की गई घोषणा के मद्देनजर भले ही पुलिस द्वारा शहर के लगभग सारे एंट्री प्वाइंट सील किए गए हैं लेकिन काले पानी का मोर्चा के सदस्य किसी तरह फिरोजपुर रोड तक पहुंचने में कामयाब हो गए हैं और उन्होंने धरना लगा दिया है, जिन लोगों की अगुवाई किसान यूनियन के नेता राजेवाल कर रहे हैं।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने खुद कमान सम्भाल ली है। उनके द्वारा वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना के नजदीक नाकाबंदी वाली साइट विजिट की गई और पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए। उधर, काले पानी का मोर्चा द्वारा उनके सदस्यों को गिरफ्तार करने या घरों में नजरबंद करने का आरोप लगाया गया है।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है और आगे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत होगी, कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here