दिवाली पर Ludhiana में अलर्ट! Action में फायर ब्रिगेड स्टेशन

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:00 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): फैस्टीवल सीजन खासकर दीवाली के दिनों में होने वाली आगजनी की घटनाओं के दौरान कम से कम जान-माल का नुकसान होना यकीनी बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है जिसके तहत 10 फायर ब्रिगेड स्टेशन एक्टिव रहेंगे। हालांकि मौजूदा समय के दौरान लक्ष्मी सिनेमा रोड, सुंदर नगर, फोकल प्वाइंट, हंबड़ा रोड व गिल रोड पर फायर सब-स्टेशन चल रहे हैं।

इसके अलावा हाल ही में ताजपुर रोड व राहों रोड पर नए फायर सब-स्टेशन बनाए गए हैं और दीवाली के दौरान जालंधर बाईपास चौक, फिरोजपुर रोड व समराला चौक में अस्थाई फायर सब-स्टेशन बनाए जाएंगे जिनके लिए फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा प्वाइंट मार्क करने के अलावा वाटर री-फिलिंग यूनिट चैक किए गए हैं और नगर निगम से एक हफ्ते के लिए अतिरिक्त ड्राइवर भी मांगे गए हैं।

फायर ब्रिगेड के बेड़े में शामिल हुई आधुनिक सुविधाओं से लैस 3 नई गाड़ियां

फायर ब्रिगेड के पास इस समय 25 छोटी-बड़ी गाड़ियां हैं और हाल ही में 200 फुट तक ऊंची बिल्डिंगों में होने वाली आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए हाइड्रोलिक गाड़ी भी ली गई है। इसी तर्ज पर मंगलवार को करीब डेढ़ करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस 3 नई गाडियां फायर ब्रिगेड के बेड़े में शामिल हुई जिनमें तंग इलाकों के लिए मिनी फायर टैंडर के साथ एक मल्टीपर्पज व एक रैस्क्यू टैंडर लिया गया है जिन्हें मेयर इंद्रजीत काैर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर व जोनल कमिश्नर नीरज जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम की सुविधा के लिए सेफ्टी किट के साथ लाइटिंग व कटर जैसे उपकरण लेने की जानकारी भी दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News