पंजाब में  बड़ी वारदात, जज के Gunman ने बाप-बेटे पर की Firing

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 06:40 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब : नजदीकी गांव पंजेटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां जज के गनमैन द्वारा बाप-बेटे पर फायरिंग और उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई है। इस दौरान घायल हुए बाप बेटे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल समराला में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल रमनप्रीत सिंह ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला पवित्र सिंह उनका पड़ोसी है। वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर है और जज का गनमैन है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ जा रहा था। इस दौरान पवित्र सिंह ने उन्हें गाड़ी से टक्कर मारी और सरकारी पिस्तौल से फायरिंग की। एक गोली उसके सिर में लगी है। इसके बाद जब वह अपने पिता जगदीप सिंह के पास खेतों में गया तो फिर आरोपी ने उसके पिता के सिर में पिस्तौल मार। इसके बाद जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो आरोपी ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जगदीप सिंह ने बताया कि उनकी पवित्र सिंह से कोई दुशमनी नही हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल बाप-बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News