Ludhiana : तेजधार हथियार की नोक पर लूट, तीन लुटेरों ने बाइक सवार को बनाया निशाना

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:19 AM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल के अधीन आते नूरवाला रोड पर बीती रात एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को तीन लुटेरों ने हथियार की नोक पर लूटने का मामला सामने आया है।

उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए राज मिस्त्री का काम करने वाले भिदर ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल पर काम करके वापस जा रहा था और इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए जिनके हाथ में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे और उन्होंने उसे रोक कर धमकाना शुरू कर दिया जिसके बाद उक्त लुटेरो ने उसका मोबाइल फोन और 15 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए पीड़ित भिदर ने बताया कि इसके बाद उसने लूट की शिकायत थाना जोधेवाल की पुलिस को दर्ज करवाई गई है जब उक्त मामले में जांच अधिकारी करनजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस उक्त इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खगाल रही है। जल्द ही उक्त तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News