पंजाब में बड़ी वारदात, माफिया ने सरपंच पर बरसाई गो/लियां
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 03:05 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): होशियारपुर के पास गांव सलेरन के सरपंच पर देर रात लकड़ी माफिया द्वारा गाड़ी पर हमला कर गोलियां चला दी गई। इस घटना में सरपंच एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए सरपंच नवजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव सलेरन के जंगल क्षेत्र में लकड़ी माफिया खैर की लकड़ी चोरी कर रहे हैं और जब वह वन रक्षक के साथ वहां गए तो माफिया ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें वह तो बच गए लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि लकड़ी माफिया ने उन पर भी गोली चलाई, जो गाड़ी पर लगी। उधर, सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here