Punjab में बड़ा हादसा, सिलेंडरों से भरे ट्रक की कार से टक्कर, मची चीख पुकार
punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 06:22 PM (IST)

गढ़शंकर : गढ़शंकर-होशियारपुर सड़क पर गांव गोलियां के पास सिलेंडरों से भरे ट्रक की कार के साथ टक्कर हो गई जिसमें कार चालक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर दाखिल करवाया गया यहां डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल होशियारपुर रैफर कर दिया।
जानकारी अनुसार सुरजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर लेकर जम्मू से लालडू चंडीगढ़ जा रहा था और जब वह उक्त जगह पर पहुंचा तो उसकी टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई, जिसके चलते दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गए और कार चालक दुर्घटना में घायल हो गया। दुर्घटना की जाँच कर रहे एएसआई रवीश कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया है और दुर्घटना के कारण की पड़ताल की जा रही है।