बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने में मार्कफेड सबसे आगे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 07:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सहकारिता विभाग की अग्रणी संस्था मार्कफेड प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री मुहैया कराने में सबसे आगे है तथा जिला प्रशासन के साथ लगातार तालमेल बनाए हुए है। सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज यहां कहा कि मार्कफेड विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में पीड़ित लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रही है। 

Image result for punjab flood

मार्कफेड के जालंधर स्थित जिला कार्यालय ने जरूरतमंद लोगों को बांटने के लिए 300 एलडीपीए शीट्स, 2000 पीपी बैग, तीन सौ बोरी चारा, 15 किलो के पंद्रह टिन रिफाइंड तेल, 50 गर्म मसाले, हल्दी और मिर्च के पैकेट आदि जिला प्रशासन को मुहैया कराया है। जिला प्रशासन ने मार्कफेड को कुछ और सामग्री मुहैया कराने को कहा है। रंधावा ने बताया कि कपूरथला के जिला कार्यालय ने पशु चारा, तैयार राशन किटें जिसमें आटा, दाल, रिफाइंड, चावल, नमक सहित आवश्यक सामग्री मुहैया करवाई है। इसके अलावा पशु चारे की किटें भी मुहैया कराई गई हैं।

Image result for पंजाब में बाढ़ पीड़ितों


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News