मंत्री मीत हेयर ने दरियाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 06:50 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में रिकॉर्ड तोड़ बारिश और पहाड़ी इलाकों में राज्य की दरियाओं में पानी की अधिकता के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति का गुरुवार को जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जायजा लिया और चल रहे बचाव कार्यों के काम में तेजी लाने के लिए विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की। मीत हेयर ने कहा कि सी.एम. मान बाढ़ की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और वह लगातार विभाग से रिपोर्ट ले रहे हैं। सी.एम. के निर्देश पर विभाग बांधों, नदियों, नहरों में पानी की स्थिति पर नजर रख रहा है और गैप फिलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। बैठक के दौरान प्रधान सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार ने वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट पेश की और चल रहे कार्यों का ब्यौरा दिया।

मंत्री मीत हेयर ने कहा कि पंजाब के कई जिलों की स्थिति का कारण 9 और 10 जुलाई को हुई बारिश है। उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि सामान्य समय में जुलाई में कुल औसत बारिश 288 मि.मी. होती है, लेकिन इस बार महज 2 दिनों में 377 मि.मी. बारिश हो गई। इसी तरह, मोहाली में जुलाई के महीने में औसतन 208.6 मि.मी. बारिश होती थी और इस बार 2 दिनों में 266 मि.मी. बारिश हुई। अगर पूरे पंजाब की बात करें तो जुलाई महीने में राज्य में 161.4 मि.मी. बारिश हुई थी और इस बार 2 दिनों में 83.4 मि.मी. बारिश हुई है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश भी नदियों में पानी की अधिकता का मुख्य कारण है। हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने में औसतन 255.9 मिमी बारिश होती है, जबकि 9 और 10 जुलाई को दो दिनों में 195.8 मिमी बारिश हुई। मीत हेयर ने आगे बताया कि विभाग हर घंटे सभी बांधों, नदियों और नहरों की स्थिति पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि आज सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक भाखड़ा बांध में जलस्तर 1648.12 फीट है जबकि क्षमता 1680 फीट है। पोंग बांध में जल स्तर 1374 फीट है जबकि क्षमता 1390 फीट है और रणजीत सागर बांध में जल स्तर 1721.4 फीट है जबकि क्षमता 1731.99 फीट है। पहाड़ी इलाकों में मोहलेधार बारिश और बादल फटने से पिछले 11 दिनों में तीनों बांधों में जलस्तर की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 9 जुलाई से 20 जुलाई तक भाखड़ा बांध में पानी का स्तर 41.46 फीट, पौंग में था. बांध 35.13 फीट और रणजीत सागर बांध 33.9 फीट ऊपर उठ गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस सीजन के दौरान भाखड़ा बांध से एक बार भी फ्लड गेट नहीं खोले गए। टरबाइनों के माध्यम से अधिकतम 35000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है जो बिजली पैदा करने के लिए आवश्यक है।

मंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर नदियों में टूट-फूट की घटनाओं की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि बांध तोड़ने का काम युद्धस्तर पर किया जाए उन्होंने कहा कि कई जगहों पर काम पूरा हो चुका है और कुछ जगहों पर जलस्तर कम होने के बाद ही गैप फिलिंग का काम शुरू किया जा सकेगा। इन स्थानों पर गैप फिलिंग का काम पूरा करने के लिए खाली बोरियां भरने का काम पहले ही बड़े पैमाने पर किया जा चुका है, ताकि पानी कम होने पर गैप तुरंत भर दिए जाएं। मीत हेयर ने बताया कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक बाढ़ से विभाग को 90 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ये नुकसान नहरों और नालों को हुआ है। बैठक में मुख्य अभियंता (नहरें) एन.के. जैन और मुख्य अभियंता (ड्रेनेज) हरदीप सिंह महेंदीरत्ता भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News