मोहाली के ट्रैवल एजेंट की हत्या की साजिश नाकाम, गैंगस्टर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 09:01 PM (IST)

खरड़ (अमरदीप):  सी.आई.ए. पुलिस स्टाफ और सिटी पुलिस खरड़ ने मोहाली के एक इमिग्रेशन कंसल्टेंट, एक ट्रैवल एजेंट की हत्या की साजिश को नाकाम कर 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस प्रमुख हरजीत सिंह के निर्देशन में खरड़ के डी.एस.पी. बिक्रमजीत सिंह बराड़, थाना सिटी एस.एच.ओ. विजय कुमार शर्मा, सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज की टीम ने  3 गैंगस्टरों हथियारों सहित गिरफ्तार कर सिटी खरड़ थाने में धारा 392, 382, ​​384, 473, 120 बी.आई.पी.सी. व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार, किरण सिंह और जेम्स तीनों हथियार लेकर मोहाली आए थे तथा अपने निशाने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लगी तो आरोपी सुनील कुमार पुत्र तारलोक चंद निवासी गांव काला टिब्बा, जिला फाजिल्का, जेम्स एवं किरण सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव हसनपुर, तहसील खरड़, जिला मोहाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे 3 पिस्टल और जींदा कारतूस सहित एक नकली रजिस्ट्रेशन नंबर वाला स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।

गिरफ्तार संदिग्धों की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक गैंगस्टर गुरजंट सिंह उर्फ ​​जंटा के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जोकि अब दिवंगत गैंगस्टर जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सी का दोस्त था। आरोपी सुनील कुमार कनाडा के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डल्ला का साथी है। इसे पहले 20 नवंबर को  मनोहर लाल अरोड़ा निवासी भगता भाई के जिला बठिंडा सहित फिरौती और हत्या के मामले में नामजद किया गया था। गुरजंट सिंह  ने पिछली दुश्मनी कारण मोहाली स्थित  इम्मीग्रांटड सलाहकार, ट्रैवल एजेंट को  खत्म करने का इरादा बनाया तथा उसने अर्शदीप डल्ला के साथ समन्वय किया और सुनील कुमार नामक एक शूटर को घटना को अंजाम देने के लिए कहा।  उक्त वारदात में शामिल 4 अन्य आरोपियों अर्शदीप सिंह डल्ला, गुरजंट सिंह उर्फ ​​जंटा, रमेशदीप सिंह उर्फ ​​जिम्मी चट्ठा निवासी सिरसा,  हरियाणा और रणधीर धीरा  निवासी झंजेड़ी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मामले के जांच अफसर थाना सनी एन्क्लेव  पुलिस चौकी सैक्टर-125 खरड़ के इंचार्ज एस.आई. जसवंत सिंमह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज खरड़ की माननीय अदालत में पेश किया गया। यहां उनको 21 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजने के माननीय न्यायाधीश ने आदेश सुनाए हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News