Firing कर बहन की ह''त्या करने के मामले में नया मोड़, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 06:55 PM (IST)

लुधियाना : परिवार की मर्जी के खिलाफ बहन की शादी से नाराज भाई ने घर में घुसकर अपनी बहन व जीजा को गोलियां मारने की घटना सामने आई है। इस घटना में बहन की मौत हो गई जबकि जीजा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पी.ए.यू. थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने बहन संदीप कौर और जीजा रवि पर 18 गोलियां चलाई थीं, जिनके खोल भी पुलिस को मिले हैं।

इस खौफनाक घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई वारदात में साफ देखा जा सकता है कि हत्यारा सूरज किस तरह अंधाधुंध गोलियां चला रहा है। जैसे ही रवि अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर अपने घर से बाहर आया, तो इस दौरान सूरज, जोकि हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल पर पूरी तैयारी से आया था। उसने अपने जीजा रवि पर पिस्तौल तान देता है और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देता है। इस बीच, गोली लगने के बावजूद रवि घर के अंदर भाग गया और सूरज भी उसके पीछे-पीछे चला गया। घर में घुसते वक्त जब आरोपी की बहन संदीप कौर उसके सामने आती है तो उसे भी गोली मार दी। रवि जान बचाकर छत पर भागा और आरोपी सूरज भी  उसके पीछे भागा लेकिन लोगों को इकट्ठा होता देख वह भाग गया। 

पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल, 21 गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एडीसीपी शुभम अग्रवाल, एसीपी मनदीप सिंह, सब-इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। जांच दौरान पता चला 21 जून को रवि संदीप दोनों घर से भागे ओर 29 जून को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इस घटना से नाराज सूरज ने गुस्से में यू.पी. से हथियार लेकर आया। उसने अतिरिक्त पैसे देकर 2 मैगजीन खरीदें। आरोपी सूरज इन दोनों को मारने के लिए पिछले 3-4 दिनों से रेकी कर रहा था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News