लाखों की लागत से बना पार्क शहर की सुंदरता को कर इस तरह कर रहा बयां

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 06:42 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): लोगों की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च कर मिल्क प्लांट चौंक-मान कौर लिंक सड़क पर बना पार्क प्रशासन की लापरवाही के चलते खंडहर तथा जंगल का रूप धारण कर चुका है। जबकि जब यह अकाली भाजपा सरकार के शासन में यह पार्क बनाया गया था तो इस पार्क का लोगों को क्या लाभ मिलेगा संबंधी बहुत बड़ी-बड़ी बातें की गई थी।

क्या है पार्क का इतिहास 

वर्ष 2016 में जब इस मिल्क प्लांट-मान कौर लिंक सड़क का निर्माण करवाया गया तो तब पता चला कि सड़क के एक तरफ नगरपालिका की काफी जमीन है जो बेकार पड़ी थी। तब उस समय में गुरदासपुर के विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने इस स्थान पर नगर सुधार ट्रस्ट गुरदासपुर से एक शानदार पार्क बनाया था तथा उसका उद्घाटन भी स्वंय ही किया था। इस पार्क में तब नगर सुधार ट्रस्ट गुरदासपुर ने लाखों रुपए खर्च कर इसमें बच्चों के लिए खेलने वाला समान, बच्चों के लिए झूले सहित बैठने के लिए बैंच आदि लगवाए थे। इस पार्क के चारों तरफ पिल्लर बना कर कंडियाली तार भी लगाई गई थी तथा सुंदर गेट भी लगाया गया था ताकि पशु इसमे प्रवेश कर यहां लगाए सुंदर पौधों को खराब न कर सकें। तब गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने इस पार्क का उद्घाटन कर विशाल पत्थर भी लगवाया था। जमीन बेशक नगर पालिका की थी पंरतु पार्क पर सारी राशि नगर सुधार ट्रस्ट गुरदासपुर ने खर्च की थी।

क्या हालत है अब इस पार्क की

इस पार्क का दौरा करने पर देखा गया कि यह पार्क अब खंडहर तथा जंगल का रूप धारण कर चुका है। इस पार्क में बच्चों के लिए लगाया सारा समान लगभग टूट चुका है। पार्क में इस समय एक भी पौधा दिखाई नही देता तथा फूल तो सालों से ही यहां लगाए नहीं गए हैं। इस पार्क के चारों तरफ पिल्लर लगा कर लगाई कंडियाली तार कहां गई किसी को पता नही है। जबकि गेट के पास बनी दिवार भी टूट चुकी है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस पार्क के उद्घाटन के समय लगाया गया पत्थर भी अब कही दिखाई नही देता।

पार्क पूरी तरह से खंडहर तथा जंगल का रूप धारण कर चुका है तथा सालों से इस पार्क में बच्चें नही देखे गए। पहले तो इस पार्क मे पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए व्यवस्था की गई थी जबकि इस समय पशु इस पार्क में आम देखे जाते हैं। जिस कारण इस पार्क पर खर्च की गई राशि पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।

क्या कहना है नगर सुधार ट्रस्ट के ई.ओ.मनोज कुमार का 

इस संबंधी जब नगर सुधार ट्रस्ट के ई.ओ.मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होने कहा कि यह पार्क कब बना तथा किसने बनाया यह पुरानी बात है। यदि नगर सुधार ट्रस्ट ने पार्क बनाया था तो जिस जमीन पर पार्क बना वह नगर पालिका की थी। इस पार्क को ठीक ठाक रखना नगर पालिका की जिम्मेदारी थी। उन्होंने बताया कि पता चला है कि इस सड़क पर जब सीवरेज डाला गया तो तब इस पार्क का नुकसान किया गया था।

उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही इस पार्क का सारा रिकार्ड निकाल कर नगर सुधार ट्रस्ट गुरदासपुर के चेयरमैन के घ्यान मे मामला लाऊंगा। उसके बाद पार्क के सुधार संबंधी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट जल्दी ही इस पार्क सहित शहर के एक दो पार्क को अपनाएगी। उसके बाद इन सभी अपनाए गए पार्क की देखरेख व मुरम्मत का काम नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News