Patiala : घग्गर में बढ़े जलस्तर ने मचाया कहर, बाढ़ से 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:22 PM (IST)

पटियाला/पातड़ां/देवीगढ़/पातड़ां (जोसन, राजेश, बलजिन्द्र) : पटियाला में चाहे पानी कम होने पर लोगों को थोड़ी राहत मिली है परन्तु अब बाढ़ ने पटियाला छोड़ घग्गर पार और हलका शुतराणा में कहर मचाया है। बाढ़ से 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई। गांव खतौली के पास टांगरी नदी में आई दरार को भर रहे मंजीत ङ्क्षसह की डूबने से मौत हो गई। गांव जोगेवाल निवासी पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त सब-इंस्पैक्टर भगवान दास की घग्गर नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। कल से गांवों में 6-6 फुट पानी निकल रहा है। बाढ़ के तेज बहाव ने कई कीमती जानों को खतरे में डाल दिया है। दूसरी तरफ फौज सहित एन.डी.आर.एफ. और अन्य समाज सेवी जत्थेबंदियां लोगों को बचाने के लिए जुट गई हैं। पटियाला में करोड़ों रुपए का नुक्सान करने के बाद अब यह बाढ़ घग्गर पार के गांवों, समाना और हलका शुतराना के गांवों में किसानों और आम लोगों का करोड़ों रुपए का नुक्सान कर रही है। गत कल ही डी.सी. पटियाला साक्षी साहनी ने स्पष्ट रूप में लोगों से अपील कर दी थी कि कोई भी व्यक्ति निचली छत पर नहीं सोएगा। सभी पहली मंजिल पर चले जाएं, जिनके पास पहली मंजिल नहीं है उनको फौज के जवान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News