Patiala : युवक के कत्ल मामले में Police Action, 4 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 06:41 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश): थाना फतेहगढ़ साहिब की पुलिस ने कुछ दिन पहले मोबायल खरीदने के लिए लिए उधार लिए पैसों के मामले में एक नौजवान की मारपीट कारण मौत हो जाने उपरांत उसके ही चार दोस्तों को कत्ल के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है। आज फतेहगढ़ साहिब के डीएसपी राज कुमार शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस को 16 अगस्त को चंडीगढ़ के गवर्नमैंट मैडीकल कॉलेज अस्पताल, सैक्टर 32 से सूचना मिली थी कि संत राहुल पुत्र राम प्रकाश दास निवासी शमशानघाट सरहिन्द शहर लड़ाई झगड़े में चोट लगने कारण दाखिल हुआ था, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई है।
उन्होंने आगे बताया कि मृतक नौजवान की माता अनीता ने पुलिस को दिए ब्यान लिखाया था कि उस का लड़का संत राहुल (20) जो कि अपने दोस्तों प्रेम हमराओ उर्फ छोटू, कृष्ण चौहान, घनईया साहनी और हरप्रीत सिंह उर्फ हनी सभी हाल वासियान सरहिन्द शहर के साथ मेहनत मजदूरी करता था। उसके लड़के राहुल का उसके दोस्त प्रेम हमराओ के साथ मोबाइल को ले कर झगड़ा हो गया था। जिस के बाद राहुल को सिवल अस्पताल में प्राथमिक सहायता के बाद चंडीगढ़ के अस्पताल रैफर किया गया जहां पर इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की माता अनीता के ब्यान पर कथित आरोपियों खि़लाफ़ कत्ल का मामला दर्ज करके सभी को केवल कुछ समय बाद ही गिरफ़्तार कर माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है और कथित आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया चाकू व 3 लाठियां बरामद कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों के पास से हुई पूछताछ दौरान सामने आया है कि मृतक राहुल ने उक्त कथित आरोपियों के पास से पैसे उधार ले कर मोबायल खरीदा था, जो उधार लिए पैसे न मोड़ने करके इन का आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था।