Pitbull Dog Attack: पिटबुल कुत्ते ने पड़ोसी युवक पर किया जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 02:36 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): स्थानीय म्युनिसिपल क्लोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति द्वारा रखे गए हिंसक पिटबुल ने 36 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया।

वहीं कुत्ते के हमले के बाद पीड़ित ने बताया कि कुत्ते के मालिक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। कुत्ते के हमले में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे राहुल ने बताया कि वह अपने घर से बाहर निकल कर जैसे ही गली में आया तो अचानक पड़ोसी के कुत्ते ने उसे दबोच लिया। जिसके चलते उसकी छाती, बाजू व टांग कर गहरे जख्म आए है। दूसरी ओर कुत्ते के हमले में घायल राहुल ने पड़ोसी के खिलाफ डिवीजन नंबर 2 में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

राहुल ने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों ने कुत्ते को काबू करने की बजाए उसके साथ दुर्व्यवहार किया है जबकि जिला प्रशासन द्वारा हिंसक कुत्तों में शामिल पिटबुल प्रजाति को घरों में रखने बैन लगाया हुआ है और दूसरी ओर निगम ने भी कुत्ते को रखने के लिए कुत्तों के पंजीकरण से संबंधित नियम लागू किया हुआ है जो कि कुत्ते के मालिक ने रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाई हुई है।राहुल ने कहा कि प्रशासन ने अगर अभी भी मालिकों के खिलाफ बनती कार्रवाई नहीं कि तो हिंसक हुए पिटबुल के चलते कभी भी मानव जीवन को खतरे में पड़ सकता है जिसके चलते उचित कार्रवाई की जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News