Police Action : अवैध पिस्टल व कारतूस सहित एक नशा तस्कर काबू
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 08:25 PM (IST)

लुधियाना (तरुण) : चौंकी कोचर मार्किट की पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिससे पुलिस ने एक पिस्टल 7 जिंदा कारतूस व 1100 नशीली गोलियां बरामद की है। तस्कर की पहचान साहिल के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज है।
जानकारी के अनुसार आरोपी साहिल और उसके साथी ढुल्ला के खिलाफ पुलिस ने 6 अगस्त को थाना डिवीजन नंबर 5 में केस दर्ज किया था। ढुल्ला को पुलिस ने अवैध हथियार सहित काबू किया था। पूछताछ दौरान ढुल्ला ने बताया था कि अवैध पिस्टल साहिल से खरीदा है। जिसके बाद पुलिस ने साहिल की तलाश शुरू की तो सूचना मिली कि साहिल रेलवे कालोनी के निकट नशीली गोलियां बेचने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने तुरन्त रेड कर साहिल को धर दबोचा। तलाशी दौरान साहिल से एक अवैध पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस व 1100 के करीब गोलियां बरामद हुई है। जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने साहिल को अदालत समक्ष पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।