Police Action : जमानत पर आया नशा तस्कर पत्नी सहित फिर काबू, हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 08:03 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : नशा तस्करी के मामले में 6 दिन पहले जमानत पर आया नशा तस्कर फिर से अपनी पत्नी सहित नशा तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना हैबोवाल की पुलिस ने दोनों को दबोचकर उनसे 35 ग्राम हैरोइन बरामद कर केस दर्ज किया है। यह जानकारी ए.डी.सी.पी. शुभम अग्रवाल, ए.सी.पी. मनदीप सिंह और एस.एच.ओ. बिट्टू कुमार ने दी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिवाकर (36) निवासी फिरोजपुर और पत्नी निशा (27) निवासी लाल कोठी, हैबोवाल के रूप में हुई है। आरोपी दिवाकर के खिलाफ फिरोजपर में मार्च 2023 और जून 2023 में नशा तस्करी के मामले दर्ज हुए थे। जिसमें वह 28 अगस्त को ही जमानत पर बाहर आया था। आते ही फिर से तस्करी करने लग पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News