Police Action: हेरोइन सहित एक आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 09:22 PM (IST)
फिरोजपुर : नशे तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत पुलिस ने भीखी में एक व्यक्ति को हेरोइन समेत काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. भीखी इंस्पैक्टर रुपिंद्र कौर सिद्धू ने बताया कि सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने स्थानीय फरमाही लिंक रोड पर एक व्यक्ति रोक कर तलाशी तो उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई
आरोपी की पहचान हरपालजीत सिंह हैरी पुत्र अमरीक सिंह वासी किशनगढ़ फरमाही के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने पूछताछ दौरान बताया कि वह यह हैरोइन गुरदेव सिंह उर्फ देव निवासी कोट धर्म चंद कलां से लेकर आया है। भीखी पुलिस ने गुरदेव सिंह उर्फ देव के खिलाफ मामला दर्ज कर हरपालजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे व्यक्ति को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here