गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 10:46 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर की केन्द्रीय जेल में हुई गैंगवार के मामले में थाना फताहपुर की पुलिस कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेशी के उपरांत उससे पूछताछ की गई। यहां यह बतानेयोग्य है कि 2 सितम्बर 2019 को अमृतसर की जेल में बंद गैंगस्टर शुभम व उसके 4 साथियों पर जानलेवा हमला हुआ था। 

जिसमें थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व दलजीत सिंह उर्फ भाणा सहित 14 हवालातियों के विरुद्ध हत्या प्रयास का केस दर्ज किया था, जिसमें राज कुमार राजा पहाड़ियां, कर्मजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमनप्रीत सिंह रिंका, रोहित शर्मा, दलबीर बीरा, हर्मनजीत सिंह, विकास, बलजिन्द्र गांधी, नछत्तर वच्छा व अवतार सिंह शामिल थे। गैंगस्टर शुभम व जग्गू भगवानपुरिया के बीच आपसी रंजिश चल रही थी जो 2 सितम्बर को जेल मेें खूनी जंग बन गई। जिस दौरान शुभम व उसके साथी बुरी तरह से घायल हुए थे। 

इसके अतिरिक्त फताहपुर की पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामले में नामजद किए गए गुरबीर सिंह मोनू निवासी चोला साहिब व मोबाइल रिकवरी के मामले में नामजद राहुल उर्फ दाना निवासी जंडियाला गुरू को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेने के बाद उनकी गिरफ्तारियां डाली और मामलो संबंधी पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद तीनो हवालातियों को वापस जेल में भेज दिया गया। इस मामले में फताहपुर के इंचार्ज का कहना है कि तीनो हवालातियों के विरुद्ध मामले दर्ज थे। जिनमें उनकी गिरफ्तारियां डाल उनसे पूछताछ की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News