नाबालिग छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस, युवक व उसके 2 साथियों पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 05:46 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): एक 9वीं कक्षा में पढ़ती नाबालिग छात्रा को शादी करवाने का झांसा देकर गुमराह करके अपने साथ ले जाने के आरोप में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने जगसीर सिंह उर्फ गोरी तथा उसके मददगार खेमा सिंह और उसकी पत्नी जंगीर कौर के खिलाफ आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ।
यह जानकारी देते हुए लड़की की मां ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी लड़की मनप्रीत कौर ( काल्पनिक नाम) उम्र करीब 14/15 वर्ष जो 9वीं कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है जो 30 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी मगर दोपहर के समय स्कूल में छुट्टी होने पर भी वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश करने पर पता चला कि जगसीर सिंह उर्फ गौरी उसकी बेटी को शादी करवाने का झांसा देकर गुमराह करके अपने साथ ले गया है और उसकी बेटी को साथ ले जाने भेजने में खेम सिंह और जंगीर कौर ने जगसीर की मदद की थी । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here