जिले में पुलिस कर्मियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाए नाके, हुई वाहनों की जांच

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 05:17 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस पंजाब के निर्देश पर पूरे पंजाब में अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत शुक्रवार को आई.जी.पी.आर.के. जायसवाल ने नवांशहर जिला पुलिस द्वारा लगाए नाको का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ एस.एस.पी भगीरथ सिंह मीणा भी थे। नवांशहर के बस स्टैंड के पास अंबेडकर चौक पर लगाए गए नाके की जांच के दौरान आई.जी. जायसवाल ने कहा कि डी.जी.पी. पंजाब के निर्देश पर पंजाब में समय-समय पर विशेष पुलिस नाकेबंदी की जाती है। पूरे पंजाब में लगाए गए ये गेट इसी अभियान का हिस्सा हैं। इन नाको की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि इन नाको का मुख्य उद्देश्य अपराधी किस्म के लोगों पर नकेल कसना है ताकि पुलिस का पूरा ध्यान उन पर बना रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और शांति बहाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसी को भी इसमें गड़बड़ी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिला पुलिस द्वारा प्रभावी ढंग से नाकाबंदी की गई है। इस मौके पर एस.एस.पी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि जिले में 12 अलग-अलग जगहों और एंट्री प्वाइंट पर पुलिस नाका बनाया गया है, जिसमें जिला पुलिस के 250 कर्मचारी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। नए साल के आगमन और लोहड़ी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए ऐसी पुलिस नाको पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का मकसद अपराधी किस्म के लोगों को यह बताना है कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और उन्हें जेलों में बंद करना है। इस मौके पर एस.पी (जांच) डॉ. मुकेश शर्मा, डी.एस.पी रणजीत सिंह बदेशा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News