4 घंटे तक थाने के बाहर आटो में तड़पती रही गर्भवती, पुलिस देखती रही तमाशा
punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 07:15 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): गर्भवती महिला पर उसके पति और साले की तरफ से मारपीट के मामले में भाइयों ने इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि उक्त गर्भवती महिला 4 घंटे तक थाने के बाहर आटो में तड़पती रही लेकिन किसी की तरफ से भी उसकी सुनवाई नहीं की। महिला के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि राजनितिक प्रभाव कारण पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही, जबकि 15 दिन पहले शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
उसके पति द्वारा उसकी मारपीट की जाती है जिस में उसकी ननद भी उसके पति के साथ होती थी। उक्त पीड़ित के छोटे भाई राहुल कुमार ने बताया कि उस की दोनों बहनों का विवाह अम्बाला के एक ही घर में हुआ था। उसकी छोटी बहन मोना, जो 6 महीनों की गर्भवती है, को उसके पति द्वारा अक्सर पीटता था। उस ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उसकी बहन की तरफ से एस.एस.पी. के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिस के बाद मामला महिला थाने पहुंचा। अब 15 दिन से वह इंसाफ़ के लिए भटक रही है।