श्री मुक्तसर साहिब में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, अब गर्भवती महिला आई कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 12:56 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(रिणी): 29 मई को कोरोना मुक्त घोषित हुए श्री मुक्तसर साहिब में अब कोरोना के 3 पॉजिटिव मामले हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुड़गाओं से वापस आए मलोट निवासी एक व्यक्ति और गांव तरमाला से संबंधित एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब एक गर्भवती महिला का टैस्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया है, यह महिला भी मलोट से संबंधित है।
इससे जिले में कोरोना के 70 मामले हो गए हैं जिनमें से 67 को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया जबकि 3 उपचाराधीन हैं। जिले में अब सक्रिय 3 कोरोना मामलों संबंधी पुष्टि सिविल सर्जन दफ्तर द्वारा की गई।