PSEB की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित
punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 06:10 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च में करवाई जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा (ओपन स्कूल सहित) की कम्पारटमेंट /री-अपियर, अतिरिक्त विषय, प्रदर्शन बढ़ाने के सम्बन्ध में वर्गों की परीक्षा राज्य में कोविड -19 के बढ़ रहे मामला दे मद्देनज़र लगभग एक महीना स्थगित कर दीं गई हैं।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर (परीक्षा) जनक राज महरोक द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 22 मार्च से शुरू होने वाली 12वीं कक्षा की परीक्षा अब 20 अप्रैल से 24 मई तक करवाई जाएगी। जब कि 10वीं कक्षा की 9 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा अब 4 मई से 24 मई तक करवाई जाएगी। कंट्रोलर (परीक्षा) द्वारा ने आगे बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा।
यह परीक्षाएं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर ही करवाई जाएंगी जिन का ऐलान रोल नंबर जारी करने के समय पर ही किया जाएगा। डेटशीट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेब -साइट पर उपलब्ध है। 12वीं कक्षा की परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी के लिए फ़ोन नंबर 0172 5227151 और 10वीं कक्षा की परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी के लिए 0172 5227324 पर भी संपर्क किया जा सकता है।