Punjab : पंजाब में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 08:35 PM (IST)

होशियारपुर : होशियारपुर के गढ़शंकर में दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गढ़शंकर में एक श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें एक महिला की मौत व कईयों के घायल होने की सूचना है। जानकारी अनुसार श्री खुरालगड़ में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी बस बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 8 श्रद्धालु घायल बताए गए हैं। बस को अमनदीप सिंह चला रहा था। खुरालगढ़ के मुख्य सेवादार बाबा केवल सिंह मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार माछीवाड़ा से संगत की बस पी.बी. 05 ए.एच. 7496 श्री खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने आई थी और जब बस चरण गंगा के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने पर बाबा केवल सिंह मुख्य सेवादार श्री खुरालगढ़ साहिब ने श्रद्धालुओं की मदद से श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार बस में करीब 24 तीर्थयात्री सवार थे, जो समराला और माछीवाड़ा के बताए जा रहे हैं। बस तीर्थयात्रियों को लुधियाना के समराला शहर से चरण गंगा छोह खुरालगढ़ ले जा रही थी, जब बस लगभग एक उक्त स्थान से सौ मीटर पीछे ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से टकरा गई, जिससे यात्री (अधिकतर बच्चे व महिलाएं) घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में 60 वर्षीय किरण बाला पत्नी प्रीतम सिंह निवासी गांव समराला माछीवाड़ा जिला लुधियाना की मौत हो गई और 6 वर्षीय हरलीन कौर पुत्री महिंदर कुमार, सरोज बाला पुत्री प्रीतम सिंह (12 वर्षीय) और 6 वर्षीय जसवीर सिंह की बेटी हमासी और मनजीत कौर निवासी समराला का इलाज सिविल अस्पताल गढ़शंकर में किया जा रहा है। इसके अन्य घायलों को अन्य अस्पताल में इलाज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News