पंजाब में फिर बाढ़ की दस्तक! तस्वीरों में देखें नाव की मदद से ले जाएं जा रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 12:19 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वीरिंदर पंडित): पौंग बांध से छोड़े गए पानी के कारण ब्यास नदी का पानी ओवरफ्लो होने के कारण टांडा के कई गांव पानी से घिर गए है। जिससे इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसल डूब गई। वहीं अब्दुल्लापुर, गंधुवाल, मेवा मिआनी, रड़ा मंड व टाहली गांवों में स्थिति बेहद चिंताजनक है।
इस दौरान पानी से घिरे गांव अब्दुल्लापुर के गुरुद्वारे से गुरु ग्रन्थ साहिब के दो पावन स्वरूपों को नाव की मदद से गांव मियानी की संगत द्वारा मर्यादा और सम्मान के साथ बाहर लाया गया और मियानी के गुरुघर में सुशोभित किया गया। वहीं बाबा दीप सिंह सेवा दल के प्रमुख भाई मनजोत सिंह तलवंडी की टीम 4 मोटर वाली किश्तियों को लेकर लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है।
उधर, इलाके में पहुंचे दोआबा किसान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जंगवीर सिंह चौहान ने नुकसान का जायजा लिया और बचाव व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन के इंतजामों की पोल खोलते हुए कहा कि प्रशासन के पास कोई प्रबंध नहीं है।