नगर निगम चुनाव : सियासी पिच पर फिर आमने-सामने कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज नेता

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:42 AM (IST)

लुधियाना : गिद्दड़बाहा में हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद अब नगर निगम चुनाव के दौरान लुधियाना में भी केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू व पंजाब कांग्रेस के प्रधान एवं लुधियाना के सांसद अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग के बीच टकराव देखने को मिलेगा। बता दें कि बिट्टू व वड़िंग के बीच कड़वाहट यूथ कांग्रेस के चुनावों के समय से ही चली आ रही है। अब बिट्टू द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी वड़िंग के साथ लड़ाई तेज हो गई है, क्योंकि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के दौरान वड़िंग को लुधियाना से उम्मीदवार बनाया गया था।

municipal corporation

इस दौरान बिट्टू व वड़िंग के बीच काफी गर्म बयानबाजी देखने को मिली थी। दोनों के बीच वाकयुद्ध अभी भी शांत नहीं हुआ। अब प्रियंका गांधी के एम.पी. बनने के मुद्दे पर भी दोनों के बीच तकरार देखने को मिली। अब नगर निगम चुनावों की घोषणा हो गई है। इस दौरान वड़िंग के सामने कांग्रेस को वापस लाने की चुनौती है। इसी तरह भाजपा ने भी सुनील जाखड़ की गैर-मौजूदगी में रवनीत बिट्टू को अपना चेहरा बनाया हुआ है और उनके सामने लुधियाना में भाजपा को मजबूत करने का चैलेंज है जिसके चलते लुधियाना की सियासी पिच पर आने वाले दिनों के दौरान बिट्टू व वड़िंग के बीच टकराव देखने को मिलेगा।

लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर भाजपा उत्साहित

भले ही विधानसभा उपचुनावों के दौरान 3 सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में काफी जोश है और हार के चलते कांग्रेस व भाजपा को नमोशी का सामना करना पड़ा है। लेकिन नगर निगम चुनावों की घोषणा के बीच लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर भाजपा उत्साहित नजर आ रही है, क्योंकि इस दौरान भले ही राजा वड़िंग की जीत हुई थी लेकिन शहरी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार बिट्टू ने परचम लहराया था और इस माहौल को रिपीट करने की रणनीति के तहत ही भाजपा काम कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News