Punjab : युवक को किडनैप कर बनाया बंधक, इस हालत में मिलने पर परिवार के उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 10:58 PM (IST)

लुधियाना (राज): जगेड़ा नहर के पास से स्विफ्ट कार सवार युवकों ने एक युवक को किडनैप कर लिया। फिर उसे एक मकान में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उस मारपीट की वीडियो भी बनाई। इसके बाद युवक के बैग से कैश, गहने लूट कर उसे दोराहा नहर के नजदीक फैंक कर फरार हो गए। युवक ने इस मामले में थाना डेहलों की पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद थाना डेहलों की पुलिस ने लवप्रीत सिंह की शिकायत पर आरोपी जसवीर सिंह, लवप्रीत सिंह और उसके 5 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित लवप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से उसकी पुरानी रंजिश थी। वह दुकान से अपने घर जा रहा था। जब वह जुगेड़ा नहर के नजदीक पुल पर पहुंचा तो आरोपी एक स्विफ्ट कार पर आए और उससे मारपीट करने लग गए। आरोपियों ने उसे उठाकर गाड़ी में बिठाया, फिर उसे एक मकान में ले गए जहां फिर उसके साथ मारपीट की और उसकी मोबाइल पर वीडियो भी बनाई। इसके बाद आरोपियों ने उसके बैग से कैश और गहने भी चुरा लिए थे। इसके बाद उसे दोराहा के नजदीक फैंक कर फरार हो गए थे। वह किसी तरह घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। उधर, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News