मनीला में पंजाबी नौजवान की गोलियां मारकर हत्या

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 08:24 AM (IST)

मुदकी(रम्मी गिल): मुदकी के मनीला रहते नौजवान सुखजीत सिंह की अज्ञात लोगों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।  

मृतक नौजवान के पिता नछत्तर सिंह फौजी ने बताया कि उसका पुत्र सुखजीत सिंह (35) 2018 में मनीला गया था। 6 फरवरी को उसके पुत्र सुखजीत सिंह उर्फ दोधी के दोस्तों का फोन आया कि सुखजीत को 5 फरवरी को अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर गंभीर घायल कर दिया जिसको अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। नछत्तर सिंह ने बताया कि गत रात्रि सुखजीत के दोस्तों का फोन आया कि घायल सुखजीत ने गत रात्रि अस्पताल में दम तोड़ दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News