बारिश का कहर, शहर का यह सिविल अस्पताल जलमग्न (तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 09:56 AM (IST)

शाहकोट: मूसलाधार बरसात के कारण सिविल अस्पताल शाहकोट पूरी तरह से जलमम्न हो गया। अस्पताल के जनरल वार्ड, एस.एम.ओ. कार्यालय और इमरजैंसी वार्ड सहित लगभग सभी कमरों में बारिश का पानी भर गया। इमरजैंसी और जनरल वार्ड के मरीज बारिश के पानी में ही बैठे रहे। बारिश का पानी अस्पताल में भर जाने से अस्पताल के स्टाफ और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि लाखों रुपए खर्च करके सरकारी अस्पताल शाहकोट को अंदर से बदला जा रहा है तथा कमरों की मुरम्मत की जा रही है लेकिन अस्पताल बार से निचली जगह पर बना हुआ है। सबसे पहले अस्पताल की इमारत को ऊंचा उठाए जाने का प्रबंध किया जाना चाहिए तथा बाद में अस्पताल के अंदर सुधार होना चाहिए। अस्पताल के बाहर घुटने-घुटने पानी भरा था।

PunjabKesari

बारिश का पानी अस्पताल में भर जाने के कारण पावरकॉम द्वारा बिजली की सप्लाई भी पीछे से बंद की गई है। अस्पताल में बारिश का पानी भर जाने के कारण यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दूसरी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इलाका निवासियों ने मांग की है कि सरकारी अस्पताल शाहकोट की इमारत को ऊंचा उठाया जाए ताकि अस्पताल में दोबारा पानी नहीं आ सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News