राजिंदरा अस्पताल फिर सवालों के घेरे में, अब कोविड सैंटर से चोरी हुए ''महंगे टीके''
punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 07:07 PM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): सरकारी राजिंदरा अस्पताल के कोविड सैंटर से कोविड टीके चोरी हो गए हैं। यह टीके चोरी होने के बाद राजिंदरा अस्पताल प्रशासन के कामकाज पर बड़े सवाल उठ रहे है। कोविड टीके भी वहां से चोरी हुए, जहां डाक्टरों का सख़्त पहरा होता है और अक्सर डाक्टरी की चहल -पहल रहती है।
कोविड टीके चोरी होने की घटना को चार दिन हो चुके हैं परन्तु पुलिस शिकायत न पहुंचने की बात कर रही है। दूसरी तरफ कोविड टीकों के मामले के प्रति गंभीरता दिखाते आज राजिंदरा अस्पताल प्रशासन ने विभागीय जांच के निर्देश जारी करते तीन सदस्यता समिति का गठन किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए मेडिकल सुप्रिडेंट डा. ऐच.ऐस. रेखी और प्रिंसिपल मैडीकल कालेज डा. राजन ने बातचीत करते हुए दी। उन्होने बताया कि कोविड केयर सैंटर से कोविड टीके चोरी होने के बारे में शिकायत ऐस.ऐस.पी. पटियाला को भेजी जा चुकी है।
डा. रेखी ने बताया कि कोविड केयर सैंटर से 'Tocilizumab' टीको की 6 ख़ुराके चोरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि यह टीका कोविड मरीज की हालत गंभीर होने और सांस में तकलीफ़ होने पर लगाया जाता है। इस मौके प्रिंसिपल मैडीकल कालेज डा. राजन सिंगला ने बताया कि मेडिकल कालेज को यह टीका सेहत विभाग की तरफ से मुहैया करवाए गए थे, जो बाज़ार में उपलब्ध नहीं हैं। दूसरी तरफ कोविड टीके चोरी होने के बारे में पुलिस विभाग शिकायत न मिलने पर पल्ला झाड़ रहा, वही आज राजिंदरा अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस संबंधी लिखित शिकायत ऐस.ऐस.पी. पटियाला को भेजी हुई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here