पंजाब में मुफ्त राशन पाने वाले लाभार्थी ध्यान दें! बस कुछ ही दिन बाकी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:02 AM (IST)

माहिलपुर (जसवीर) : पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए अहम खबर सामने आई है। विधायक एवं डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने सभी राशन कार्ड धारकों से शीघ्र ही अपने ई-राशन कार्ड धारकों को जल्द ही के.वाई.सी. करवाने की सलाह दी है ताकि उन्हें बिना किसी रुकावट के राशन मिलता रहे।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत राशन प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों के लिए 31 मार्च, 2025 तक 100 प्रतिशत ई-के.वाई.सी. लाजिमी तौर पर करवाने की हिदायतें जारी कर दी गई हैं। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।
रौड़ी ने कहा कि लगभग 25 प्रतिशत लोगों ने इस कार्रवाई को लागू नहीं किया। उन्होंने बताया कि इसलिए सभी राशन कार्ड धारकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपना आधार कार्ड संबंधित राशन वितरण डिपो पर ले जाएं और अपनी फिंगर प्रिंट के निशान लगवाएं। इसमें कोई लागत नहीं आती और यह बहुत सरल प्रक्रिया है। रौड़ी ने कहा कि पंजाब भर में डिपो धारकों ने एक साल से डिपो होल्डरों द्वारा ई-पोस मशीनों पर लाभार्थियों के फिंगर प्रिंट लेने शुरू कर दिए हैं लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद कई लाभार्थियों ने इसे लागू नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 76 प्रतिशत लाभार्थियों को ई-के.वाई.सी. करवा चुके हैं। इसलिए विभाग ने समूह लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी डिपो पर जाकर मशीनों पर अंगूठा लगाकर ई-के.वाई.सी. करवा लें ताकि उन्हें उनका उचित गेहूं कोटा मिलता रहे। यदि कोई लाभार्थी ई-के.वाई.सी. के लिए कोई दिक्कत आती है तो गढ़शंकर, माहिलपुर, कोट फतूही, सैला खुर्द क्षेत्र के लिए सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी परमजीत सिंह से उनके मोबाइल पर चब्बेवाल, होशियारपुर, शाम चौरासी, नंदाचौर और हरियाणा के लिए दिनेश कुमार, टांडा और गढ़दीवाला के लिए मुनीष बस्सी, दसूहा के लिए मनजिंदर सिंह, मुकेरियां और भंगाला के लिए परविंदर कौर तथा हाजीपुर और तलवाड़ा के लिए अमनदीप सिंह ढिल्लों से उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here