ATM मशीन लूटने की कोशिश नाकाम, मौके पर पहुंचे PCR मुलाजिमों ने यूं पकड़ा..
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 12:32 PM (IST)

लुधियाना (राज): डेहलों रोड स्थित बैंक ए.टी.एम. को गैस कटर से काटकर लूट की वारदात करने की कोशिश पी.सी.आर ने नाकाम कर दी। मौके पर पहुंचे पी.सी.आर. मुलाजिमों ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया और उसे थाना डेहलों कि पुलिस के हवाले कर दिया । इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहन खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पी.सी.आर. दस्ता 52 नंबर सिपाही जगजीत सिंह और एएसआई गुरप्रीत सिंह गांव सरी में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम के बाहर उन्हें एक एक्टिवा खड़ी मिली जिसकी नंबर प्लेट नहीं थी। शक होने पर उन्होंने एटीएम का शटर देखा तो उसके ताले टूटे हुए थे ।
अंदर से कुछ आवाजें आ रही थी इसके बाद सिपाही दलजीत सिंह ने शटर उठाया तो अंदर एक युवक गैस कटर की मदद से एटीएम को काट रहा था जोकि पुलिस को देख कर एकदम से बाहर की तरफ भागा पुलिस ने भी उसका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया इसके बाद सूचना थाना पुलिस को दी गई।