Ludhiana : एक्टिवा पर फोन सुनना युवती को पड़ा भारी, इस चौक पर हुआ भारी हंगामा
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 07:48 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : लुधियाना के आरती चौक में उस समय हंगामा हो गया, जब लड़की जल्दी में एक्टिवा पर फोन सुन रही थी, लेकिन आगे खड़े ट्रैफिक मुलाजिम ने लड़की को रोका और कागज दिखाने को कहा। तो उसके बाद काफी हंगामा हो गया। लड़की का कहना था कि मुझे इमरजेंसी है, लेकिन यह मुलाजिम समझ नहीं रहे। इसके बाद उसने रो-रोकर एक्टिवा छोड़ने की अपील की। जब इस संबंध में ट्रैफिक मुलाजिम से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि लड़की ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। अगर दस्तावेज नहीं दिखाए, तो चालान काटा जाएगा।
वहीं एक्टिवा सवार लड़की से जब बात की गई, तो उसने कहा कि मेरी गलती तो जरूर है, लेकिन मुझे इमरजेंसी है। इस कारण मैं अपील कर रही हूं कि मुझे छोड़ दिया जाए। मेरे पास सभी दस्तावेज हैं।