Police को सलाम! पगड़ी उतारकर बचाई मौत के मुंह में जा रहे शख्स की जान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 01:02 PM (IST)

रूपनगर : रूपनगर के गांव अहमदपुर के फ्लाईओवर के पास अचानक भाखड़ा नहर में गिरे एक युवक को चौकी प्रभारी सरबजीत सिंह और हैड कांस्टेबल सुखविंदर सिंह ने सुरक्षित नहर से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह कुलगरां अपने साथी पुलिस अधिकारी हैंड कांस्टेबल सुखविंदर सिंह के साथ किसी जरूरी काम से घनौली से रूपनगर जा रहे थे। जब वे अहमदपुर फ्लाईओवर के पास भाखड़ा नहर पुल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक नहर में डूब रहा है। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी भाखड़ा नहर की पटरी पर रोकी और अपनी पगड़ी युवक की ओर फैंकी और युवक ने पगड़ी पकड़ ली जिसके बाद राहगीरों की मदद से युवक को नहर से बाहर निकाला गया।
युवक की पहचान रवि पुत्र रूपा निवासी बीड़ हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई, जो भाखड़ा नहर में पानी पीने के लिए उतरा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। चौकी प्रभारी ने जो साहस दिखाया वह सराहनीय है।