पुलिस के फेसबुक पेज पर भेजें चोरी हुए वाहन का नंबर, मिल सकता है वापस

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 12:08 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): फेसबुक पेज के माध्यम से पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की तरफ से सोशल मीडिया के माध्मयम से लुधियानवियों की मदद करने का प्रयास करने के मकसद से एक कदम उठाया गया है। इसके तहत उन्होंने जागरूक किया है कि जिस किसी का स्कूटर, बाइक या फिर कार आदि वाहन चोरी हो चुका है और अभी तक मिला नहीं है तो वाहन का नंबर पुलिस के फेसबुक पेज पर भेज दें, अगर पुलिस कब्जे में उनका वाहन होगा तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा। 

सी.पी. के अनुसार पुलिस स्टेशनों और पुलिस लाइनों में कई ऐसे कई वाहन खड़े हैं जिन पर नंबर प्लेट्स नहीं लगी हुई हैं जिस कारण पुलिस को भी उनके मालिकों का पता चलाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर वाहन चोरों के पास से बरामद किए गए हैं। अगर किसी का वाहन चोरी हुआ है तो अपने वाहन की डिटेल पुलिस को बता सकता है। अगर पुलिस थाने-चौकी में उसका वाहन खड़ा हुआ तो उसे वापस लौटा दिया जाएगा। सी.पी. की इस मुहिम को लुधियानवियों की तरफ से काफी सराहा गया है और पहले 1 घंटे में ही काफी लोगों की तरफ से शेयर किया गया। अब देखना यह है कि भविष्य में कितने लोगों को इस का फायदा मिलेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News