Punjab Police के नाके पर SHO ने पीट डाला ASI, मचा बवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 02:34 PM (IST)

पठानकोट: पंजाब पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है पुलिस अधिकारियों के बीच की लड़ाई। यह पूरा मामला नरोट थाने के तहत कोहलियां नाके का है, जहां नरोट थाने के एस. एच.ओ. द्वारा अपने नीचे काम कर रहे ए.एस.आई. के साथ गत रात मारपीट की गई, जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

इस संबंध में जब पीड़ित से बात की गई तो उसने बताया कि वह रात को कोहलियां नाके पर ड्यूटी दे रहा था और वहां तैनात कर्मचारी एक-दूसरे को आराम देने के लिए कुछ देर बाद एक घंटे का आराम करते हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे नरोट के SHO जैमल सिंह गेट पर आए और बिना कुछ बताए उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है।

वहीं जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है और इस संबंध में उन्होंने SHO और 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है. बाकी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News