पंजाब से पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालु की ननकाना साहिब में मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 09:06 AM (IST)

अमृतसर: खालसा स्थापना दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान के ननकाना साहिब गए सिख श्रद्धालुओं के जत्थे में एक सिख श्रद्धालु की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह (71) निवासी गुरु तेग बहादुर नगर जालंधर के तौर पर हुई है। 

जोगिंदर का शव मंगलवार को अटारी बार्डर के रास्ते भारत लाया गया। पाकिस्तान सरकार ने शव का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से अटारी वाघा सरहद पर शिरोमणि कमेटी के सुपरिंटैंडैंट राजिंदर सिंह अटारी और मृतक की बेटी रचनदीप कौर, दामाद हरप्रीत सिंह के साथ मृतक जोगिंदर सिंह के शव को जालंधर में श्री हरिमंदिर साहिब की एम्बुलैंस सेवा के माध्यम से भेजा गया।  उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को 1052 सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के गुरुधामों के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News