वाघा बॉर्डर पर महिला फौजियों के साथ वुमेन डे मनाने पहुंचे सिद्धू
punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 10:53 AM (IST)

अमृतसरः पंजाब कैबनिट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू वाघा बॉर्डर पर महिला फौजियों के साथ वुमेन डे मनाने पहुंचे। बता दें कि पूरी दुनिया में आज 'अंतरराष्ट्रीयवूमेन-डे ' मनाया जा रहा है,। इसी बीच स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सरहद की कंटीली तारों पर तैनात महिला फौजियों के साथ'अंतरराष्ट्रीय वूमेन डे 'मनाने पहुंचे। जिक्रयोग्य है कि इन महिलाएं ने देश की सुरक्षा खातिर सरहद पर अपनी ड्यूटी संभाली हुई है और इस ड्यूटी को वह बखूबी निभा भी रही हैं।