Punjab: विजिलेंस ब्यूरो की कड़ी कार्रवाई, क्लर्क रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 07:59 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रस्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में अपनी मोहिम के तहत सिवल सरजन दफ्तर, गुरदासपुर में जनम और मौत सर्टीफिकेट रजिस्ट्रेशन शाखा में क्लर्क के तोर पर तैनात हरप्रीत सिंह को 30,000 रुपै रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबु कर लिया है। इस केस में उस अस्पताल में वार्ड अटेन्डेन्ट के तोर पर तैनात मुख्या मुलजिम रविन्दरपाल सिंह को पहले ही गिरफतार किया जा चूका है।

इस सबंध में और जानकारी देते हुए आज यहां विजीलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया की शिकायत करता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उसने अपने चाचा की मौत से जुड़ा सर्टीफिकेट लेने के लिए आवेदन दिया था, पर वार्ड अटेन्डेन्ट ने यह सर्टीफिकेट जारी करने के बदले 40,000 रुपै रिश्वत मांगी। शिकायत करता द्वारा बातचीत के बाद यह रकम 30,000 रुपए तय हुई। इसके बाद रविंद्रपाल सिंह को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

PunjabKesari

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान रविंद्रपाल सिंह ने खुलासा किया कि यह रिश्वत उसने अपने और क्लर्क हरप्रीत सिंह के लिए ली थी। टेक्निकल जांच ने भी दोनों की मिलीभगत को साबित किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि रविंद्रपाल सिंह के ब्यान के आधार पर हरप्रीत सिंह को भ्रस्टाचार रोकथाम कानून की धाराओं के तहत नामजद किया गया और आज उसे विजीलेंस ब्यूरो यूनिट गुरदासपुर द्वारा गिरफतार कर लिया गया है। उन्होने यह भी कहा की मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News