पुलिस थाने में लगी भयानक आग, वाहन जल कर हुए राख

punjabkesari.in Saturday, Jun 11, 2022 - 06:53 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित, कुलदीश, मोमी):  थाना टांडा के कैंपस में पुराने मुकदमों में जब्त किए गए वाहनों को आज शाम साढ़े 4 बजे के करीब अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची -ऊंची लपटों उठने लगीं। आग थाने के सांझ केंद्र के पिछले हिस्से में पड़े वाहनों को लगी, जिस कारण भारी ट्रैफिक वाले इस इलाको में हफड़ा -तफड़ी मच गई।

PunjabKesari

पुलिस कर्मचारियों ने सांझ केंद्र में से सामान बाहर निकाला। इस दौरान नगर कौंसिल से आई फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया और इसको सांझ केंद्र थाने और साथ लगते डी.एस.पी दफ्तर तक फैलने से रोका। आग कारण लगभग 30 वाहन बुरी तरह जल गए हैं। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्कट बताया जा रहा है। थाना प्रमुख टांडा ओंकार सिंह बराड़ की टीम, स्थानिक लोगों ने भी आग पर काबू डालने में सहयोग दिया। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा नुक्सान हो सकता था।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News