जालंधर का सिविल अस्पताल विवादों में, आम जनता को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 10:28 PM (IST)

जालंधर (पंकज कुंदन) : शहर के सिविल अस्पताल में हर दिन हजारों लोग अपना इलाज करवाने आते हैं पर इसके विपरीत यहां पर सफाई संबंधी कोई भी उचित प्रबंध नहीं है। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के बाहर पेड़ों के पत्तों के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण इलाज करवाने आने वाले आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर बिल्डिंग के पीछे कई दिनों से ऐसे ही पानी खड़ा है जो कि मच्छरों के फैलने का मुख्य कारण है और यहां लोग बीमारियों का इलाज करवाने आते हैं वहां इस पानी के खड़े होने के कारण और भी बीमारियां फैल सकती है। जालंधर के सिविल सर्जन व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को इन समस्याओं का जल्द से जल्द हल करवाना चाहिए ताकि इलाज करवाने आने वाले आम नागरिकों को कई दिक्कतों का सामना न करना पड़ा।