जालंधर का सिविल अस्पताल विवादों में, आम जनता को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना ​​​​​​​

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 10:28 PM (IST)

जालंधर (पंकज कुंदन) : शहर के सिविल अस्पताल में हर दिन हजारों लोग अपना इलाज करवाने आते हैं पर इसके विपरीत यहां पर सफाई संबंधी कोई भी उचित प्रबंध नहीं है। सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के बाहर पेड़ों के पत्तों के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण इलाज करवाने आने वाले आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

दूसरी ओर बिल्डिंग के पीछे कई दिनों से ऐसे ही पानी खड़ा है जो कि मच्छरों के फैलने का मुख्य कारण है और यहां लोग बीमारियों का इलाज करवाने आते हैं वहां इस पानी के खड़े होने के कारण और भी बीमारियां फैल सकती है। जालंधर के सिविल सर्जन व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को इन समस्याओं का जल्द से जल्द हल करवाना चाहिए ताकि इलाज करवाने आने वाले आम नागरिकों को कई दिक्कतों का सामना न करना पड़ा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News