पंजाब में लगातार हो रही वारदातों ने खड़े किए सवाल, पुलिस की बिगड़ रही छवि बनी बड़ी चुनौती
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के बाद हुई उसकी हत्या की वजह से सवालों में घिरी पंजाब पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी उबर नहीं पा रही है। पिछले कुछ ही समय के दौरान पंजाब पुलिस की सुरक्षा प्राप्त पंजाब के नागरिकों की हत्याएं होने और पंजाब पुलिस की ही इमारतों पर हुए रॉकेट प्रोपैल्ड ग्रेनेड हमलों की वजह से पुलिस की छवि लगातार बिगड़ रही है। इसी वजह से विपक्षी राजनीतिक दलों को भी पंजाब की कानून-व्यवस्था को बिगड़ी हुई बताकर सरकार को घेरने का मौका लगातार मिल रहा है।
इसी वर्ष मई में पंजाब पुलिस को उस वक्त आपराधिक तत्वों द्वारा बड़ी चुनौती दी गई थी, जब मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलीजैंस हैडक्वार्टर पर आर.पी.जी. दाग कर हमला किया गया था। इस केस को सॉल्व करने में दिल्ली पुलिस की पंजाब पुलिस को मदद मिली और कई गिरफ्तारियां भी हुईं लेकिन उसी मई महीने के दौरान पंजाब पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए, जब 29 मई को पंजाब पुलिस की सुरक्षा हासिल सिद्धू मूसेवाला की गैंगस्टरों द्वारा हत्या की गई।
पुलिस इसलिए निशाने पर रही थी क्योंकि हत्या से 2 दिन पहले ही उनकी सुरक्षा टीम को कम किया गया था लेकिन इसके बाद मामले की जांच करके एक-एक आरोपी को ढूंढ-ढूंढ कर पकड़ लाने से पुलिस की कार्यप्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ने लगा था। इसी दौरान बड़ा ऑप्रेशन चलाया गया और पंजाब से गैंगस्टरों का सफाया करना शुरू किया गया और सैंकड़ों गैंगस्टरों की धरपकड़ हुई और एनकाऊंटर में कुछ मारे भी गए। लेकिन एक बार फिर से पुलिस को लोगों के सवालों का सामना करना पड़ा क्योंकि पंजाब पुलिस की बड़ी टीम से सुरक्षा हासिल हिंदू संगठन नेता सुधीर सूरी की उसी पुलिस टीम के सामने गोलियां मार कर हत्या कर दी गई और चंद रोज पहले गैंगस्टरों द्वारा दी गई धमकी के बाद नकोदर के व्यापारी की पुलिस सुरक्षा मिलने के बावजूद हुई हत्या भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर गई थी। वहीं, तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुआ आर.पी.जी. हमला एक बार फिर से यह अहसास करवा गया है कि पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों व आतंक फैलाने वालों को पंजाब पुलिस का किसी भी प्रकार का खौफ नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here